IPL वोहरा पर भारी पड़े भुवी, किंग्स इलेवन पंजाब पर सनराइजर्स की रोमांचक जीत
भुवनेश्वर कुमार की कातिलाना गेंदबाजी के आगे मनन वोहरा की साहसिक पारी आखिर में बेकार चली गयी और सनराइजर्स हैदराबाद ने उतार चढ़ाव से भरे आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन को पांच रन के करीबी अंतर से हराया. किंग्स इलेवन के सामने 160 रन का लक्ष्य था लेकिन 12 ओवर के बाद उसका स्कोर पांच विकेट पर 67 रन था. सलामी बल्लेबाज वोहरा ने हालांकि एक छोर संभालकर 50 गेंदों पर नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 95 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली और किंग्स इलेवन की पूरी टीम 19.4 ओवर में 154 रन पर सिमट गयी. भुवनेश्वर ने पासा पलटने में अहम भूमिका