आईपीएल 2017: पुणे ने आरसीबी को 27 रनों से दिया करारा जबाव
बेंगलूरु। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदशर््ान के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को 27 रनों से हरा दिया। आरसीबी टीम को जीतने के लिए 162 रन बनाने की जरूरत थी लेकिन वह 20 ओवरो में 9 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। पुणे ने आरसीबी के खिलफ उसके घर में सबसे न्यूनतम स्कोर का बचाव किया है। यह पांच मैचों में उसकी दूसरी जीत है जबकि बैंगलोर की इतने ही मैचों में चौथी हार है।