सलमान खान अपनी बहन अर्पिता से नाराज क्यों
सलमान खान अपनी प्यारी बहन अर्पिता को जान से भी ज्यादा चाहते हैं और उनकी खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद आजकल सलमान की यह प्यारी बहन पिछले कुछ अर्से से अपने भाईजान से नाराज चल रही हैं। वैसे बहन की नाराजगी की वजह गलत भी नहीं लगती। दरअसल, सलमान के जीजा आयुष शर्मा की इमेज और उनकी पर्सनैलिटी बॉलिवुड के किसी हीरो से कम नहीं लगती। यही वजह है कि अर्पिता से शादी के फौरन बाद कई फिल्ममेकर्स आयुष को लेकर फिल्म बनाने की प्लानिंग में लग गए थे।
सुनते हैं कि शादी के तीन महीने बाद ही आयुष को एक जानी मानी फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी ने अपनी अगली फिल्म में लीड किरदार के लिए अप्रोच भी किया था, लेकिन तब आयुष ने उसे टाल दिया था। इस बीच सलमान ने आयुष को ऐक्टिंग के साथ फिल्म मेकिंग से जुड़ी तकनीक सीखने की सलाह भी दी थी, जिसके बाद 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के दौरान आयुष अक्सर फिल्म के सेट पर जाते थे और डायरेक्टर कबीर खान से कैमरे के पीछे की तकनीक सीखते थे। 'बजरंगी भाईजान' की कामयाबी के बाद जब अर्पिता ने भाई को अपना वादा याद दिलाया, तो सलमान ने आयुष को लेकर फिल्म शुरू करने की बात की थी, लेकिन बाद में अपने काम और कोर्ट कचहरी के फेर में सलमान कुछ ऐसे फंसे कि उन्हें अपनी बहन से किया वादा पूरा करने का वक्त ही नहीं मिला।
पिछले साल के आखिर में अर्पिता ने भाई को एक बार फिर जब उनका वादा याद दिलाया, तो सलमान ने कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की प्रॉडक्शन यूनिट के साथ एक बार फिर आयुष को जोड़ लिया। मगर अब जब 'ट्यूबलाइट' भी कंप्लीट हो चुकी है, तो अर्पिता अपने भाई से यही चाहती हैं कि सलमान अपने जीजा को लेकर अपने प्रॉडक्शन हाउस के बैनर तले जल्द ही एक और फिल्म जल्दी ही शुरू करे, लेकिन सलमान अभी इस बारे में ज्यादा सीरियस नजर नहीं आ रहे हैं।