कैशलैश होगा भारत पे आधार कार्ड
नोटबंदी के बाद सरकार ने कैशलैस भुगतान करने का फैसला लिया है जोकि (डेबिट-क्रेडिट कार्ड) को बढ़ावा मिलेगा और अब सरकार कार्डलैस भुगतान की राह पर है। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधार पे सर्विस की शुरुआत करेंगे। इसके अंतर्गत उपभोक्ता फिंगरप्रिंट के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए यूजर का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना आवश्यक है। जोकि काफी फायदेमंद होगा लूट, चौरी आदि पर रोक लगेगी
आधार कार्ड पे के जरिए उपभोक्ता बड़ी रिटेल चेन के साथ छोटी खुदरा दुकानों पर भी पेमेंट कर पाएंगे। आपको बता दें कि उपभोक्ता पेट्रोल पंप पर भी आधार कार्ड से पेमेंट कर पाएंगे। सरकार चाहती है कि आने वाले 6 से 9 महीने में करीब 70 फीसद दुकानों और ट्रांजेक्शन प्वाइंट्स पर आधार पे की सुविधा शुरु की जाए। आधार पे की सबसे अहम खासियत यह है कि इसमें फ्रॉड होने की संभावना नहीं रहेगी। क्योंकि इसमें उंगली का निशान लिए बिना पेमेंट नहीं किया जा सकेगा। पेमेंट करने के लिए उपभोक्ता को अपनी उंगली का निशान देना होगा। उपभोक्ता से उसके बैंक का नाम पूछा जाएगा। पेमेंट लेने वाला उस बैंक के सर्वर से मशीन को लिंक करेगा। इसके बाद उपभोक्ता को उंगली का निशान देना होगा। ऐसा करने से पेमेंट हो जाएगा। ये जो फैसला लिया जा रहा हैं वो चोरी डकैती से बचाव की ओर भी है।