सनी देओल और सलमान खान दोनों की फिल्म ईद पर होगी भैया जी सुपरहिट भी रिलीज
ईद पर लोगों के लिए तोहफा इस बार ईद के मौके पर यह दोनों फिल्में रिलीज हो रही है यह देखना काफी दिलचस्प होगा की इन दोनों में से बाजी कौन मारता है सलमान या सनी। जनसत्ता ऑनलाइन सलमान की ट्यूबलाइट के साथ सनी की फिल्म भैया जी सुपरहिट भी रिलीज होगी। फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान का किसी कोई कम्पटीशन नहीं है। मगर इस बार बॉक्स ऑफिस पर सलमान और सनी देओल की फिल्मों के बीच बॉक्स ऑॅफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी। इस बार ईद के मौके पर सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज होने वाली है। सलमान की ट्यूबलाइट के साथ सनी की फिल्म भैया जी फिल्म होगी रिलीज....