कपिल शर्मा शो के जाने माने किरदार डा़. गुलाटी के तिखे मिजाज
कपिल शर्मा शो के जाने माने किरदार डा़. गुलाटी के तिखे मिजाज कपिल शर्मा से झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो तो छोड़ दिया और खबरें आ रही हैं कि वह एक बार फिर टीवी पर अपने खुद के शो के साथ वापसी कर सकते हैं. लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सुनील ग्रोवर द्वारा निभाये जाने वाले किरदार 'गुत्थी' की तरह ही 'डॉ. मशहूर गुलाटी' और 'रिंकू भाभी' भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील को कई चैनल्स से नया शो शुरू करने का ऑफर मिल रहा है. सुनील को ऑफर देने वालों में जहां कपिल शर्मा के शो को जगह देने वाला चैनल सोनी है तो वहीं कलर्स चैनल भी सुनील को अपने यहां वापिस लाने की कोशिश कर रहा है. देखना होगा कि क्या सुनीन ग्रोवर कपिल शर्मा शो में दोबारा भी एंटरी कर सकते है या नही सस्पेंस बरकार...