कप्तान गौतम गंभीर स्वभाव के भी काफी गंभीर
खेलों का जलवा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर स्वभाव के भी काफी गंभीर हैं. वे अक्सर हंसी-मजाक से दूर रहते हैं और शांत रहना पसंद करते हैं, लेकिन अब उन्हें अपनी पत्नी से पिटाई का डर सता रहा है. दरअसल, गंभीर ने कुछ ऐसा काम कर दिया है जिसके बाद वे बेहद डरे-सहमे हुए हैं. जिसको लेकर लोगों में काफी किरेंज दिखने को मिल रहा
गंभीर का कसूर केवल इतना है कि उन्होंने डांस किया है और डांस करने के बाद वे अपनी पत्नी नताशा से बेहद डरे हुए हैं. गंभीर को नाचना पसंद नहीं है और उनका कहना है कि उन्हें कोई नचा भी नहीं सकता, लेकिन इस विज्ञापन के लिए उन्हें नाचना पड़ा है और अगर अब ये राज उनकी पत्नी नताशा को पता चल गया तो उनकी खैर नहीं.