मुकेश खन्ना इंडियन टेलिनिजन के एक एक्टर है। 80 के दशक में महाभारत धारावाहिक में भीष्म पितामाह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना का आज जन्मदिन है। छोटे पर्दे पर मुकेश खन्ना भीष्म पितामाह के किरदार से लोगो की नजरो में परवान चढ़े । महाभारत मे मुकेश का वो संवाद कि मैं गंगापुत्र भीष्म प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं आजीवन ब्रह्रमचारी रहूंगा। भीष्म पितामाह के किरदार से अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले मुकेश खन्ना शक्तिमान धारावाहिक में एक नए ही अंदाज में पेश हुए ।
आंखो में मोटा चश्मा लगाने वाले गंगाधर विध्याधर मायाधर ओनकारनाथ शास्त्री देखते ही देखते बच्चों के दिलो दिमाग पर इसकदर छा गया कि उस दौर के बच्चे भी अपने आप को शक्तिमान समझने लगे । हालांकि शक्तिमान की लोकप्रिता का जादू बच्चो के सिर पर इसकदर चढ़ गया था कि कई बच्चो को शक्तिमान की तरह छलांग लगाने पर अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा । वो भी क्या दौर था जब हर कोई शक्तिमान के आकर्षण का कायल था ।
ये बात दीगर है कि खुद शक्तिमान को टीवी स्क्रिन पर आकर इस बात की गुजारिश करनी पड़ी की शक्तिमान एक नाटक है, बच्चे इसकी नक्कल नहीं करें इसकी नकल करना जानलेवा साबित हो सकता है । मुकेश खन्ना ने हिंदी फिल्म जज-मुजरिम़ में मंगल सिंह का, बरसात फिल्म में भैरो के पिता के किरदार, जय-विक्रांता में ठाकुर दरना सिंह के किरदार को और तहलका में मेज़र कृष्णा राव के किरदार को निभा कर अपने बेमिसाल अभिनय का छाप छोड़ी। महाभारत के भीष्म पितामह और शक्तिमान के शक्तिमान को हमारी ओर से जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
अजय सिंह के साथ निभा ठाकुर