रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी भिड़ंत ने दोनो देशो के क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच पैदा कर दिया है । अगर बात सोशल मीडिया की करें, तो फेसबुक और वॉटसएप पर भारत ने मानो मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान को पराजित कर दिया है । एक मैसेज़ वॉटसएप पर खासा वॉयरल हो रहा है जिसमें अनुष्का के देवर बनाम सानिया के देवरों में ट्रॉफी के लिए जोर आजमाइस बताई जा रही है ।
गौरतलब है कि भारत पाकिस्तान के बीच जब- जब खिताबी भिड़ंत हुइ है , तब-तब दोनों ही देशो में क्रिकेट का नशा जुनून की हदों को पार कर जाता है । आंकड़ो पर नज़र डाले तो भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है लेकिन दोनों मुल्को के बीच तनाव के हालत का असर खेल के मैदान में भी नज़र आ ही जाता है । बात चाहे जावेद मियादाद और किरण मोरे की हो या फिर आमिर सोहेल और वैंकटेश प्रसाद की, शाहिद अफरिदी और हरभजन की तू-तू-मैं-मैं क्रिकेट के मैदान में साफ नज़र आती रही है। कई बार ऐसे हालत भी देखने को मिले है कि टीम इंडिया के हाथों शिख्सत खाने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के घरो में पाकिस्तान के लोगो ने जमकर पत्थरबाजी की ।
पाकिस्तानी आवाम की नाराज़गी को देखते हुए कई मर्तबा पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने वतन वापसी करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा है । शायद इसी वजह से पाकिस्तान कुछ खिलाडी तो अतीत में अपने घर परिवार के पास जाने से पहले दूसरे मुल्को की सैर-सपाटे पर निकल पड़ते थे । इस बार फिर से पाकिस्तानी टीम आर-पार की भिड़ंत को लेकर मैदान में है । ऐसे में अब अल्लाह ही जाने क्या होगा आगे
अजम खान