नए मंत्रियों में 6 को कैबिनेट रैंक जबकि 5 को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया | नए कैबिनेट मंत्री के रूप में निरंजन पुजारी , प्रफुल्ल सामल, सूर्य नयारण पात्रा, प्रताप जेना , महेश्वर मोहंती और शशिभूषण बेहरा को शपथ दिलाई गई है | वही राज्यमंत्री के रूप में विजय नायक, सुशांत सिंह, नूरसिंह साहू , अनंत दास और चंद्रसारथी बेहरा शामिल है |
आपको बता दे की ओड़िशा सरकार के 9 मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था | इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में संजय दासबर्मा , अरुण साहू, पुष्पेंद्र सिंहदेव, प्रवण प्रकाश दास , सुदाम मार्डी , प्रदीप पाणिग्रही , देबि मिश्रा अदि के नाम प्रमुख थे |