मुख्य्मंत्री महबूबा मुफ्ती की आज आपातकालिन कैबिनेट की बैठक

Home Category राष्ट्रीय मुख्य्मंत्री महबूबा मुफ्ती की आज आपातकालिन कैबिनेट की बैठक

मुख्य्मंत्री महबूबा मुफ्ती की आज आपातकालिन कैबिनेट की बैठक

 जम्‍मू कश्‍मीर के हालात सुधरने के बजाया दिन पर दिन और बिगड़ते जा रहे हैं। कश्मीर घाटी में तनाव को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया गया है। घाटी में इंटरनेट और मोबाइल सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

इस बीच घाटी में हालात पर चर्चा के लिए मुख्य्मंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज आपातकालिन कैबिनेट की बैठक बुलाई है। 9 अप्रैल को श्रीनगर, बडगाम और गांदेरबल में उपचुनाव के दौरान हिंसक झड़प हुई थी। उसके बाद से कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है जिसको लेकर काफी सावधानी से माहोल बनाना पड रहा है। सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित एक कॉलेज में सुरक्षा बलों और छात्रों के बीच झड़प हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक रैली निकालने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद उनमें झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने यहां आंसू गैस के गोले भी छोड़े। श्रीनगर में हुए विरोध प्रदर्शन में छात्राएं भी शामिल थी जिन्होने जमकर पुलिस बल के साथ झड़प ली 

प्रदर्शनकारियों में अधिकतर डिग्री कॉलेजों के छात्र थे, वहीं कुछ अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र थे। उन्होंने बताया कि पथराव और प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के दर्जनों गोले छोड़े और लाठी चार्ज किया। उन्होंने बताया कि झड़पों में सुरक्षा कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए हैं। फिर भी दोनों गुटों में घमासान चलता रहा।

पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल शासन की मांग की

इस बीच विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा छात्रों के प्रदर्शन से निपटने के तरीके पर सवाल उठाए। उन्होंने समूची घाटी के कालेज छात्रों के सड़कों पर उतरने के बाद एक ट्वीट में कहा, मुझे आशा है कि महबूबा मुफ्ती ने घाटी में छात्रों के सामूहिक प्रदर्शन के असर के बारे में सोचा होगा। यह गहरी चिंता की स्थिति है। जोकि संवेदन सील मामला है

[Social Media Share Text/Image]