बीजेडी के किले पर बीजेपी की नजर

Home Category राष्ट्रीय बीजेडी के किले पर बीजेपी की नजर

बीजेडी के किले पर बीजेपी की नजर

  

ममता गन्तायत

15 और 16 अप्रैल को भुवनेश्वर में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक को बीजेपी के रणनीतिकार मिशन ओडिशा के तौर पर ले रहे हैं। हालांकि ओडिशा में साल 2019 में विधानसभा के  चुनाव होने है। ऐसे में भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यकारणी की बैठक कर बीजेपी तटीय राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने रणनीति अपना रही है। जिस तरह यूपी विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी ने इलाहाबाद में कार्यकारणी की बैठक कर यूपी में अपना खोया जनाधार वापस पाया ठीक उसी तरह भुवनेश्वर में बैठक कर बीजेपी नवीन पटनायक के 17 साल की सत्ता में सेंध लगाना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में मौजूदगी ओडिशा बीजेपी के लिए टॉनिक का काम करेगी। भुवनेश्वर बीजेपी कार्यकारणी की बैठक पूर्वी और तटीय राज्यों के लिए काफी अहम मानी जा रही हैं।

[Social Media Share Text/Image]