कैसा है US का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम

Home Category अंतरराष्ट्रीय कैसा है US का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम

कैसा है US का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम

अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगारहर प्रांत में अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम 'GBU-43' गिराकर दुनिया को चौकन्ना कर दिया. इस बम का पहली बार इस्तेमाल किया गया है. इससे पहले द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहर में परमाणु बम गिराए थे. जिसका नाम पूरे विश्व पटल पर रहा है विशेषज्ञों की माने तो परमाणु बम के बाद यह सबसे घातक बम है. हालांकि अमेरिका के इस सबसे बड़े गैर परमाणु बम ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ से चार गुना शक्तिशाली बम रूस के पास है, जिसे फॉदर ऑफ ऑल बॉम्ब के नाम से जाना जाता है जिसकी पावर इसकी तरहा है।

[Social Media Share Text/Image]