जनरल खबर- हनुमान जयंती पर कैसे मनाते हैं हनुमान जी

Home Category साहित्य जनरल खबर- हनुमान जयंती पर कैसे मनाते हैं हनुमान जी

जनरल खबर- हनुमान जयंती पर कैसे मनाते हैं हनुमान जी

हनुमान जयंती पर कैसे मनाते हैं हनुमान जी को - हनुमान भक्तों के लिए हनुमान जयंती बेहद खास होती है. इस बार हनुमान जयंती 11 अप्रैल को मनाई जाती है. इस बार हनुमान जयंती बेहद खास है, क्योंकि 120 बाद इस हनुमान जयंती पर खास संयोग बन रहा है. हनुमानजी के भक्तों पर विशेष कृपा बरसेगी.

क्योकि  इस हनुमान जयंती पर कुछ वैसा ही संयोग देखने को मिलेगा, जैसा कि शास्त्रों में हनुमानजी के जन्म के समय बताए गए हैं.

पंडित विनोद मिश्र के अनुसार इस दिन मंगलवार, पूर्ण‍िमा तिथि, चित्रा नक्षत्र रहेगा. शास्त्रों में हनुमानजी के जन्म के समय यही संयोग बताए गए हैं. इस दिन गजकेसरी योग और अमृत योग भी बन रहा है. यदि आप पर शनि की साढ़े साती या ढैया चल रही है तो आपके लिए यह दिन और भी शुभ होगा.

हनुमानजी भगवान शिव के 11वें अवतार के रुप में माने जाते हैं और वानरदेव के रूप में इस धरती पर रामभक्ति और राम कार्य सिद्ध करने के लिए अवतरित हुए. हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं. इस दिन करें कुछ उपाय आपको पूरा फल देंगे. तो

हनुमान जी को प्रशन्न करने के उपाय- क्या क्या होते हैं आईये आपको बताते है

1 हनुमान मंदिर में इस दिन एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा और सुंदरकाण्ड का पाठ करे साथ ही परिवार के लोगों को साथ लेकर ही पूजा करे जिससे परिवार मे शुख मिलेगा..

2 मंगलवार को हनुमान जी पर गुलाब की माला चढ़ाएं. हनुमान जी को खुश करने का सबसे सरल उपाय है. हनुमान जी मालाओं से काफी खुस दिखते है, प्रसन्न होते हैं......

3 हनुमान जी हर बुरी शक्त‍ि का नाश कर हर काम में आगे बढ़ने में मदद करने वाले हैं. इस दिन मंदिर जाएं तो हनुमान जी को सिंदूर, लड्डू और बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं. केसरिया रंग के वस्त्र भी भगवान को दान कर सकते हैं. इससे आपके परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. जय श्री राम....

[Social Media Share Text/Image]