- सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड से नवजात की चोरी

Home Category अपराध - सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड से नवजात की चोरी

 सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड से नवजात की चोरी

ओडिशा की खास खबर संबलपुर : सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड से नवजात की चोरी के एक पखवाड़े बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सफलता पुलिस को हाथ नहीं लगी है। इसी को लेकर सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आसफ अली खान व राजकिशोर दास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त जिला चिकित्साधिकारी से मुलाकात कर इस बारे में चर्चा की और उनसे कहा की अपराधी अभी तक फरार है क्यो हाथ नही लग रहा। लोगों ने अस्पताल से चोरी को काफी संवेदनशील मामला बताते हुए अस्पताल के लापरवाही कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और परिजनों ने अपराधियों के पकडने की बात रखी। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि सदर अस्पताल जिला का मुख्य अस्पताल है। रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं जबकि उनकी सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने से यह कांड हुआ। गीतांजलि और उसका पति अनिरुद्ध अब तक अपने नवजात पुत्र की बरामदगी के इंतजार में दिन काट रहे हैं। लेकिन राजनीति के लोग भी अपनी अपनी दावेदारी को लेकर दबाव बना रहे हैं कांग्रेसी नेता विजयी भुइंया, प्रमोद सराफ, सुरंजिनी बारिक, जयराम बरिया व आदित्य नाथ सहित अन्य भी इस मौके पर उपस्थित थे जिन्होने मामले  साधगी से मामले पर संज्ञान लिया।

 

[Social Media Share Text/Image]