ओडिशा के एमसीएल के ईब घाटी क्षेत्र की समलेश्वरी खुली खदान का विरोध

Home Category ओडिशा न्यूज़ ओडिशा के एमसीएल के ईब घाटी क्षेत्र की समलेश्वरी खुली खदान का विरोध

ओडिशा के एमसीएल के ईब घाटी क्षेत्र की समलेश्वरी खुली खदान का विरोध

ओडिशा के एमसीएल के ईब घाटी क्षेत्र की समलेश्वरी खुली खदान के संप्रसारण के लिए गुरुवार को बेलपहाड़ के ¨चगरीगुड़ा में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसमें ¨चगरीगुड़ा स्थित प्रकल्प प्राथमिक विद्यालय को बंद कर इसमें अध्ययनरत छात्र छात्राओं को दूसरी स्कूल में पढ़ने तथा वहां तक आने- जाने के लिए बस की सुविधा मुहैया कराने का प्रस्ताव एमसीएल द्वारा रखा गया। जिससे को लेकर ग्रामवासियों का कहना था कि एमसीएल की इस खदान में होने वाले विस्फोटों के कारण सिर्फ स्कूल ही नहीं बल्कि पूरा गांव त्रस्त है। बच्चे सिर्फ चार घंटे ही स्कूल में रहते हैं एव शेष 20 घंटे उन्हें गांव में बिताना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना था कि एमसीएल 2010 से पूरे गांव को विस्थापित करने की बात कहती आ रही है जिसको लेकर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई तथा सात वर्ष बीत जाने के बाद भी आवश्यक कदम नहीं उठाया गया। अक्टूबर 2015 में तत्कालीन जिलाधीश द्वारा एमसीएल को कहा गया था कि इस गांव को स्थानांतरित किया जाए लेकिन एमसीएल ने जिलाधीश की सलाह को अनसुना कर दिया। 

[Social Media Share Text/Image]