कौन कहता है कि छोटे बच्चे बहादुर नही होते

Home Category ओडिशा न्यूज़ कौन कहता है कि छोटे बच्चे बहादुर नही होते

दोस्त को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ी

भुवनेश्वर:- कौन कहता है कि छोटे बच्चे बहादुर नही होते आईये आपको दिखाते हैं ऐसा ही कुछ वाक्यांश , हर बच्चा बहादुर होता है, बस उसे मौके की तलाश होती है.  ओडिशा में देखने को मिला है. यहां के केंद्रपारा जिले में एक छह साल की बच्ची ने बहादुरी का परिचय देते हुए दोस्त को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई. जोकि काफी सरहानीय है इस बच्ची की बहादुरी के सामने मगरमच्छ हार गया और वह अपनी दोस्त को बचाने में कामयाब हो गई. बहादुरी की मिसाल पेश करने वाली बच्ची का नाम टिकी है, वह दलाई बनकुआला गांव में पढ़ती है. फिलहाल वह पहली क्लास में पढ़ती है. मगरमच्छ से लड़ते हुए घायल हो गई इस बच्ची का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता के हाथ और जांघ में कई जगह पर घाव है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। और उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां मंगलवार को गांव के तलाब में नहाने गईं थीं. इसी दौरान तलाब में एक मगरमच्छ आ गया और उसने अचानक बसंती पर हमला कर दिया। हालांकि बसंती की दोस्त टिकी ने हिम्मत दिखाते हुए छड़ी से मगरमच्छ के सिर पर वार किया। अचानक हुए इस वार से मगरमच्छ हैरान रह गया और उसने  बसंती को तुरंत छोड़ दिया। लड़की को छोड़ने के बाद मगरमच्छ वापस पानी में चला गया। और अपने दोस्त को सुरक्षीत बचा लिया

लोगो ने वन विभाग को जानकारी दी और वन विभाग ने दोनों बच्चियों को पुरस्कृत करने और उनके इलाज का खर्च उठाने का ऐलान किया है.  दोनों बच्चियों के बहादुरी के चर्चे पूरे इलाके में हो रहे हैं.
 

[Social Media Share Text/Image]