कंगारूओं के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में शानदार डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट झटक कर कई दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है. पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भी कुलदीप की सराहना की है. वॉर्न ने कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'वह धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप की शानदार बोलिंग देखकर बहुत खुश हैं.'