नवीन की नवीन रणनीति के निहितार्थ

Home Category ओडिशा न्यूज़ नवीन की नवीन रणनीति के निहितार्थ

नवीन की नवीन रणनीति के निहितार्थ 
 ममता गंतायत
ओड़िशा में बीजेपी के बढ़ते जनधार को देखते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी नवीन रणनीति अख्तियार कर ली है | ओड़िशा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हालिया पंचायत चुनाव में बीजेपी के जबरदस्त उभार से सबक लेते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तेज कर ली है | पटनायक मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल को इसी रणनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है |

नए मंत्रियों में 6 को कैबिनेट रैंक जबकि 5 को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया | नए कैबिनेट मंत्री के रूप में निरंजन पुजारी , प्रफुल्ल सामल, सूर्य नयारण पात्रा, प्रताप जेना , महेश्वर मोहंती और शशिभूषण बेहरा को शपथ दिलाई गई है | वही राज्यमंत्री के रूप में विजय नायक, सुशांत सिंह, नूरसिंह साहू , अनंत दास और चंद्रसारथी बेहरा शामिल है |

आपको बता दे की ओड़िशा सरकार के 9 मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था | इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में संजय दासबर्मा , अरुण साहू, पुष्पेंद्र सिंहदेव, प्रवण प्रकाश दास , सुदाम मार्डी , प्रदीप पाणिग्रही , देबि मिश्रा अदि के नाम प्रमुख थे |

[Social Media Share Text/Image]